बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे करीब 12 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर लेकर फरार


इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के न्यायखंड-3 स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में मंगलवार दोपहर करीब सवा दो बजे हथियारबंद पांच बदमाशों ने डकैती डाली। बदमाश करीब 12 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवर ले गए। स्कूटी और बाइक से आए बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और अंदर से शटर बंद कर वारदात को अंजाम दिया। जाते समय बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। डकैती की सूचना पर एसएसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर पर इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


इंदिरापुरम के न्यायखंड-3 में अभिलाष वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। घर के पास में ही उनकी दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। अभिलाष ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे एक बदमाश ग्राहक बनकर बेटी के लिए टॉप्स और बाली खरीदने के बहाने दुकान में आया। कुछ देर उसे सामान दिखाया। उसने और अच्छा सामान दिखाने को कहा तो अभिलाष ने दिखाने शुरू किए। वह एक बाली का मशीन पर वजन कर रहे थे, इसी दौरान हेलमेट लगाए दो युवक दुकान में घुस आए। 
इसके बाद दो और युवक आए और अंदर से दुकान का शटर गिरा लिया। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने पिटाई कर गोली मारने की धमकी देकर काउंटर के नीचे बैठा दिया। इसके बाद एक बदमाश ने तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवर अपने साथ लाए बैग में भर लिए। सारा सामान बटोरने के बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। अभिलाष ने बताया कि बदमाश डेढ़ सौ ग्राम सोना, करीब आठ किलो चांदी व अन्य जेवर ले गए। जिसकी कीमत करीब बारह लाख रुपये बताई गई है।
पड़ोसी दुकानदार ने कराया बंधनमुक्त
वारदात के बाद बदमाश पीड़ित को दुकान में बंद कर फरार हो गए। करीब 20 मिनट तक वह चीखते चिल्लाते रहे। पड़ोसी दुकानदार ने आवाज सुनी तो दुकान का शटर उठाकर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसपी सिटी अभिषेक वर्मा, सीओ इंदिरापुरम, सीओ साहिबाबाद, सीओ सिटी फर्स्ट, एसएसचो इंदिरापुरम समेत सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की। 


क्या कहते हैं एसपी सिटी 
ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने हथियार के बल पर दुर्गा ज्वेलर्स में वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश सोने और चांदी के जेवर ले गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
-अभिषेक वर्मा, एसपी सिटी