बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी मामले पर ट्वीट कर लिखा कि चारों दोषियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार देनी चाहिए


उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैवानों की दरिंदगी का शिकार हुई 22 वर्षीय युवती ने 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार दिल्ली में दम तोड़ दिया। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती को हालत गंभीर होने के बाद सोमवार को ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था।


युवती की मौत की खबर से पूरे हाथरस जिले में मातम की लहर दौड़ गई। पीड़िता की मौत के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर है। विपक्षी दल मामले को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है। 
वहीं, अलीगढ़ में पीड़िता से मिलने वाले चंद्रशेखर उसकी मौत के बाद सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग भी पहुंचे जहां उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही अब उसे न्याय दिलाने की मांग करते हुए चंद्रशेखर सफदरजंग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
इसके अलावा कांग्रेस भी प्रदर्शन के लिए दिल्ली के विजय चौक पर उतरी। हालांकि सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसे लेकर प्रियंका गांधी से लेकर मायावती तक सवाल उठा चुकी हैं।
हाथरस में युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी महिलाएं आक्रोशित हैं। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर व बीरभानपुर में मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की दर्दनाक मौत पर दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।


वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी मामले पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि चारों दोषियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार देनी चाहिए।


इन दुष्कर्मियों को सार्वजनिक रूप से गोली मार दो। इन सामूहिक दुष्कर्मों का क्या समाधान है?, जिनकी संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। इस देश के लिए कितना दुखद और शर्मनाक दिन है। हम शर्मिंदा हैं क्योंकि हम अपनी बेटियों की सुरक्षा में विफल रहे हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image