डूंगरपुर प्रकरण में दर्ज मुकदमों में सांसद आजम खां नाम शामिल कर पुलिस उनके खिलाफ भी लगा सकती चार्जशीट


डूंगरपुर प्रकरण में दर्ज मुकदमों में सांसद आजम खां नाम शामिल कर पुलिस उनके खिलाफ भी चार्जशीट लगा सकती है। वैसे इन मुकदमों में आजम खां का नाम शामिल नहीं है। पुलिस ने इन मुकदमों ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पूछताछ में आजम खां का नाम लिया है। 


इस आधार पर पुलिस डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। साक्ष्य मिलने पर उनका नाम भी मुकदमों में शामिल कर चार्जशीट लगाई जा सकती है। सपा की पिछली सरकार में पुलिस लाइन के पास स्थित डूंगपुर में आसरा आवास की कॉलोनी बनाई गई है। 
कॉलोनी बनाए जाने से पहले यहां पर कुछ लोगों के घर थे। आरोप है कि उनके घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया गया था और सामान लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पिछले साल 11 मुकदमे दर्ज किए थे। इन मुकदमों में आजम खां का नाम नहीं है। 
पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने पूछताछ में आजम खां का नाम लिया है। इस आधार पर पुलिस इन मुकदमों में आजम खां के खिलाफ साक्ष्य संकलन का कार्य कर रही है। साक्ष्य मिलने पर उनका नाम भी मुकदमों में शामिल किया जा सकता है। 
एसपी शगुन गौतम का कहना है कि डूंगरपुर प्रकरण में दर्ज मुकदमों की विवेचना की जा रही है। वैसे तो इस प्रकरण में आजम खां के नाम पर रिपोर्ट नहीं दर्ज है, लेकिन कई आरोपियों ने उनका नाम लिया है। 


उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। अगर साक्ष्य मिला तो इन मुकदमों में आजम खां का नाम शामिल करते हुए कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया जाएगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image