एम्स के डॉक्टर ने मुझे बताया कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या हत्या, ये सवाल ऐसा है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है। करीब एक महीने से केस की जांच कर रही सीबीआई ने भी अब तक सुशांत की मौत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि एक्टर के परिवार को लगता है कि जांच को एक अलग दिशा में ले जाया जा रहा है। सारा ध्यान ड्रग्स मामले की ओर लगाया जा रहा है।


विकास सिंह ने सीबीआई से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर उनकी टीम सात दिन से एम्स की टीम से क्यों नहीं मिली? जो सुशांत का मुद्दा था उसे लेकर सही प्रयास नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम्स के डॉक्टर ने मुझे बताया कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई थी। आज हम बेबस महसूस कर रहे हैं। हमें नहीं पता कि केस किस दिशा में जा रहा है। आज तक, सीबीआई ने प्रेस को भी नहीं बताया कि उन्हें क्या मिला। जिस रफ़्तार से केस जा रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं।





विकास सिंह ने ट्वीट कर कहा है, सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने को मर्डर में बदलने में देर कर रही है और इससे फ्रस्टेशन बढ़ रही है। एम्स टीम में से एक डॉक्टर ने मुझे काफी पहले बताया था कि मैंने जो उन्हें तस्वीरें भेजी थीं उससे 200 फीसदी साफ है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं थी बल्कि उनका गला घोंटा गया था। उन्होंने कहा- 'मैं नहीं कह रहा हूं कि ये मर्डर है लेकिन अगर ये वाकई मर्डर है और सीबीआई AIIMS की टीम से बात करती तो शायद इनवेस्टिगेशन की दिशा ही बदल जाती'।

 इस ट्वीट को रीट्वीट करके सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- हम इतने दिनों से धैर्य रखे हुए हैं। आख़िर, सच सामने आने में कितना वक्त लगेगा? 

बता दें मूल रूप से बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे। प्राथमिक सूचना के अनुसार उनके निधन का कारण आत्महत्या बताया गया, और बताया गया कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से अवसाद में थे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image