जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का दिया निर्देश

अमेठी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने का निर्देश दिया। शासन की ओर से संचालित स्वास्थ्य महकमे की सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रसव प्राइवेट के स्थान पर सरकारी अस्पतालों में कराने को कहा।


डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशाओं का भुगतान तथा उनकी रिपोर्टिंग समेत संचालित सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।
डीएम ने विभाग में संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही तरीके से क्रियान्वयन करते हुए जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान कई ब्लॉकों पर संस्थागत प्रसव की प्रगति खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव को गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्राइवेट अस्पतालों के बजाए सरकारी अस्पतालों में कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
खराब प्रदर्शन वाली एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व टीकाकरण, खून जांच, गर्भ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा खानपान से संबंधित सूचना समय पर अंकित कराने का भी निर्देश दिया।
जननी सुरक्षा योजना का संचालन गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कराने, नवजात शिशु टीकाकरण की प्रगति खराब होने पर संबंधित केंद्र के चिकित्साधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रचलन में लाने को कहा। सभी चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों को तैनाती स्थल पर निवास करने, मरीजों से अच्छा व्यवहार करने, अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने समेत कई दिशा निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, सभी एसीएमओ व एमओआईसी मौजूद रहे।