कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला


संसद से पास हुए कृषि विधेयकों का विरोध तेज हो गया है। इन विधेयकों के खिलाफ किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया। बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने कहा, एक गलत जीएसटी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नष्ट कर दिया। अब नए कृषि कानून हमारे किसानों को गुलाम बनाएंगे।


वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) छीन लिया जाएगा। अनुबंध खेती के जरिये किसानों को अरबपतियों का गुलाम बनाया जाएगा। न किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिलेगा और न सम्मान। 
प्रियंका ने कहा कि ये कृषि विधेयक ईस्ट इंडिया कंपनी की याद दिलाते हैं। हम किसानों के साथ यह अन्याय नहीं होने देंगे। उधर, कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि देशभर में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनसे उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। यह किसानों पर हमला है।


किसान विरोधी हैं कृषि विधेयक: तेजस्वी यादव
कृषि विधेयकों का विरोध करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे किसान विरोधी करार दिया। तेजस्वी ने किसानों के देशव्यापी बंद का समर्थन करते हुए पटना में ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विधेयक न सिर्फ किसान विरोधी हैं, बल्कि यह उन्हें और गरीब बनाने का काम करेंगे। कृषि क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image