प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के युवाओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आर्थिक मदद


प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति के युवाओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आर्थिक मदद देगी। इसके तहत उन्हें 1 लाख रुपये तक के कंप्यूटर समेत जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने इस बाबत जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।


निगम ने अनुसूचित जाति के बीपीएल श्रेणी के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट (बीसी) बनाने संबंधी योजना शुरू की है। इसमें युवा राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे। उन्हें बैंकों में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि सुविधाओं में मदद करनी होगी। इन्हें रिकवरी एजेंट के रूप में भी लगाया जा सकेगा।
पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 18 मंडलीय जिलों के शहरी और विकसित न्याय पंचायतों में ये एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। योजना के तहत इन्हें उपकरणों के लिए एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। इसमें से 10 हजार रुपये अनुदान होगा। 25 हजार रुपये 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मार्जिन मनी ऋण और 65 हजार रुपये ब्याजमुक्त ऋण होगा। बिजनेस कॉरेसपॉन्डेंट जो सामान खरीदेंगे, उसका स्वप्रमाणित बिल जिला प्रबंधक कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। निगम की कौशल वृद्धि प्रशिक्षण योजना या कौशल विकास मिशन के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image