रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने के चलते साइबर थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर


कानपुर में रिपोर्ट दर्ज करने में लापरवाही बरतने और पीड़ितों को चक्कर लगवाने के चलते साइबर थाने के प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह कार्रवाई सोमवार रात आईजी मोहित अग्रवाल ने लगातार मिल रहीं शिकायतों पर औचक निरीक्षण के बाद की।


करीब चार महीने पहले ट्रैफिक लाइन में साइबर थाने की शुरुआत हुई। थाने में प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। अब तक केवल नौ रिपोर्ट दर्ज हुईं और खुलासा एक का भी नहीं हुआ।
आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि थाने में सुनवाई नहीं होती। कभी साइबर सेल तो कभी संबंधित थाने में केस दर्ज कराने की बात कहकर पीड़ितों को टरका दिया जाता है। इसके चलते इन पर कार्रवाई की गई।
ये हुए लाइन हाजिर
साइबर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र यादव, सिपाही अनिरुद्ध पाल, राजबहादुर सिंह, कुलदीप सिंह, अमित कुमार, रीना, प्रीतम सिंह, शीतला देवी व उपमा चौहान को लाइन हाजिर किया गया है। अब यहां नौ पुलिसकर्मी बचे हैं। आईजी ने बताया कि जल्द ही थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image