सदर तहसील परिसर में बुधवार दोपहर कहासुनी के बाद वकीलों ने लेखपाल प्रिंस राजी को पिटा


लखनऊ में गोमती नगर विस्तार स्थित सदर तहसील परिसर में बुधवार दोपहर को रिपोर्ट लगवाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद वकीलों ने लेखपाल प्रिंस राजी की पिटाई कर दी। आरोप है कि लेखपाल ने वसीयत के एक मामले में बिना जांच रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया था। उसका कहना था कि जो सही है वो वही रिपोर्ट दस्तावेजों के आधार पर लगाएगा। विरोध में लेखपाल काम-काज ठप कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान न तो तहसीलदार और न ही एसडीएम तहसील परिसर पहुंचे। आक्रोशित लेखपालों ने चेताया कि यदि बृहस्पतिवार तक मारपीट के आरोपी पर रिपोर्ट न हुई तो जिले भर में आंदोलन का ऐलान होगा।


लेखपाल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बताया कि विरोध में बृहस्पतिवार को सभी तहसीलों में कार्य बहिष्कार रहेगा। बात नहीं बनी तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। संगठन की मांग है कि आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाए। बताया कि दोपहर सवा बारह बजे छह वकील तहसीलदार शंभू शरण के कमरे के पास पहुंचे और लेखपाल प्रिंस राजी को बुलाकर बिना जांच वरासत के एक मामले में रिपोर्ट लगाने का दबाव बनाने लगे। इनकार पर हंगामा कर लेखपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। जानकारी पाकर तहसील परिसर में मौजूद अन्य लेखपालों ने पहुंचकर लेखपाल को बचाया। इस संबंध में एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कर्मचारियों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है। आरोपी वकीलों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image