बाराबंकी के प्रगतिशील किसान पद्मश्री रामसरन वर्मा का कहना है कि संसद से पारित कृषि विधेयक किसानों के लिए फायदेमंद हैं। किसान अभी अपना माल बेच नहीं सकते थे। विधेयक पास होने से बंदिश खत्म हो गई है। अब कोई भी किसान जहां चाहे अपना उत्पाद बेच सकता है। कोई मंडी शुल्क नहीं, कोई रुकावट नहीं। एक तरह से किसान को सरकार ने बिचौलियों से मुक्त कर दिया है।
रामसरन वर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट करने के बाद ये बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ उपभोक्ता को भी इसका फायदा मिलेगा। बिचौलियों के न होने से उन्हें कृषि उत्पाद सस्ते दाम में उपलब्ध होंगे। कृषि विधेयक हर तरह से किसान के हित में हैं। न एमएसपी खत्म किया गया है और न मंडी। बल्कि किसानों को सहूलियतें दी गई हैं।