शेखपुर के जंगल में रविवार देर रात गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से नौ महिलाओं को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार


यूपी के बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर के जंगल में रविवार देर रात गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस को आते देख गोतस्कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से नौ महिलाओं को गोकशी के आरोप में गिरफ्तार किया है। 


पुलिस ने एक महिला से नशीला पाउडर भी बरामद किया है। मौके से भागते समय गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। वहीं, इस दौरान एक सिपाही गिरकर घायल हो गया। आरोपियों के कब्जे से बाइक, छुरा सहित रस्सा बरामद किया गया है। 
पुलिस ने नौ महिलाओं और तीन पुरुष समेत अन्य अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि क्षेत्र के गांव शेखपुर के जंगल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हैं। 
ये लोग दर्जनों गोवंश को गोकशी के लिए यहां लाए हैं। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करनी शुरू कर दी। लेकिन, इस दौरान छह आरोपी
मौके से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। जबकि, मौके से पुलिस ने नौ महिला गोकश को धर दबोचा है। साथ ही मौके से 87 गोवंश को भी बरामद किया है।
वहीं, इस दौरान आरक्षी किशन कुमार आरोपियों का पीछा करते हुए गिरकर घायल हो गए। पकड़ी गई आरोपी महिलाओं की शिनाख्त सीता पत्नी गुलाब, मेवा पत्नी मनोज, कमला पत्नी पप्पू, नीता पत्नी बोटू, संतोषी पत्नी भमरू, गीता पत्नी नारू, काली पत्नी मूड़ा, गीता पत्नी मूड़ा, प्रेम पत्नी गोपी गोपी के रूप में हुई है। 


जबकि, इन सभी आरोपी महिलाओं समेत फरार आरोपी मनोज पुत्र जोराराम, गोपी पुत्र लक्ष्मण, पप्पू समेत  अन्य अज्ञातों के खिलाफ गोवध अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही पकड़ी गई नौ आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया है। 


जबकि, पुलिस ने आरोपी महिला सीता से नशीला पाउडर बरामद कर लिया है। ये सभी आरोपी राजस्थान के घूमंतु प्रजाति के लोग बताए जा रहे हैं। मौके से चार बाइक, चार छुरा, 6 रस्सी बरामद की गई हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image