यूपी में मंगलवार को 5722 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जबकि 6589 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 2,96,183 लोगों को अस्तपतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इससे प्रदेश में रिकवरी का आंकड़ा 81.25 फीसदी हो गया है। इस समय प्रदेश में 63,148 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 5212 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अवध के जिलों में 1439 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। इनमें लखनऊ में 969, बाराबंकी में 78, अयोध्या में 110, गोंडा में 79, सीतापुर में 39, सुल्तानपुर में 23, बहराइच में 27, रायबरेली में 32, अमेठी में 30, बलरामपुर में 13, अंबेडकर नगर में 21 और श्रावस्ती में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा 4283 कोरोना संक्रमित मरीज प्रदेश के अन्य जिलों में सामने आए हैं। वहीं, 77 मरीजों की मौत हुई है।