अपराधनामा संवाददाता
लखनऊ। इंसानियत बेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा क्राईस चर्च कालेज मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जनपदो के युवाओ ने रक्तदान किया संस्था के प्रेसिडेंट कुदरत उल्ला खान ने मुख्य अतिथि के रूप में हरदोई जनपद के प्रख्यात समाज सेवी राजबर्धन सिंह राजू से फ़ीता कटवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस रक्त दान शिविर में कई लोगो ने पहली बार रक्त दान किया जिन लोगो की उम्र मात्र 18वर्ष की हुई थी आज 205 लोगो ने रक्त दान किया व इस मोके पर सभी धर्मों के धर्म गुरु भी उपास्थित रहे मशहूर शायर मुन्नवरराणा की बेटी सुमैया राणा मौजूद रही इसकाई इंडिया फ़ाउंडेशन की प्रेसिडेंट राखी सिंह व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नजवी हसन साहब व व्यापार मंडल लखनऊ के तमाम व्यापारी नेताओ ने भी रक्त दान किया इस अवसर पर राजबर्धन सिंह राजू ने कहा की इंसानियत बेलफ़ेयर सोसाइटी ने वाक़ई ज़रूरत मंद लोग़ो की जान बचाने के लिए जो रक्त दान शिविर का आयोजन किया है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के भाईचारे को मज़बूत करेगा ।
अच्छे कामो का फल भी अच्छा होता है : राजवर्धन सिंह