अलीगढ़ रेंज में एडीजी राजीव कृष्ण व हाथरस जनपद में डीआईजी शलभ माथुर को अतिरिक्त तैनाती


हाथरस के चंदपा कांड को लेकर जातीय दंगा भड़काने की साजिश उजागर होने के बाद प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। किसी तरह की अनहोनी न हो, इसे लेकर हर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अलीगढ़ रेंज में एडीजी राजीव कृष्ण व हाथरस जनपद में डीआईजी शलभ माथुर को अतिरिक्त तैनाती दी है। ये अधिकारी यहां रहकर कानून व्यवस्था, सुरक्षा, जनसंवाद आदि की समीक्षा करेंगे और अपने अनुभवों के आधार पर अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।



शासन के निर्देश पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चंदपा कांड के बाद उपजे जातीय टकराव, दंगा भड़काने की साजिश आदि बिंदुओं को लेकर इन अधिकारियों की तैनाती की है। दोनों अधिकारियों की तैनाती फिलहाल आगामी सात दिन तक के लिए होगी। दोनों अपने-अपने मुख्यालय पर रहेंगे। डीजीपी ने उनके तैनाती आदेश में जो निर्देश दिए हैं, वे इस प्रकार हैं कि यह अधिकारी रोजाना हर घटनाक्रम से जुड़ी जानकारी सीधे डीजीपी को अवगत कराएंगे। 
पीटीसी मुरादाबाद के एडीजी राजीव कृष्ण को जिम्मेदारी मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज व एटा की दी गई है, जिनका मुख्यालय अलीगढ़ होगा। चारों जिलों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और इसकी जानकारी डीजीपी मुख्यालय को देंगे। साथ ही वह आपराधिक, सांप्रदायिक, समाज विरोधी हो रही कार्रवाई का परीक्षण करेंगे। थानों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की समीक्षा करेंगे। अभिसूचना तंत्र की कार्यकुशलता की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों से संवाद, आगामी पर्व व त्योहार को लेकर पुलिस प्रबंध व जरूरी निर्देश की भी समीक्षा करेंगे।


वहीं, हाथरस में तैनात किए गए डीआईजी शलभ माथुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह पीड़ित परिवार की सुरक्षा प्रबंध व्यवस्था, अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, जिले में आपराधिक समाज विरोधी, सांप्रदायिक के खिलाफ कार्रवाई, थानों में तैनात पुलिस कर्मियों, चंदपा व हाथरस थाना में पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता की समीक्षा करेंगे।


उन पर जनप्रतिनिधियों से संवाद, सांप्रदायिक सौहार्द, पर्व, त्योहार लेकर कार्ययोजना तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। जिले का भ्रमण कर सारी जानकारी डीजीपी मुख्यालय को अवगत कराएंगे। दोनों अधिकारी यहां पहुंच गए हैं। एडीजी राजीव कृष्ण मंगलवार को हाथरस में ही रहे और शलभ माथुर भी वहां पहुंच गए। दोनों ने हाथरस एसपी विनीत जायसवाल, आईजी रेंज अलीगढ़ पीयूष मोर्डिया, एडीजी आगरा अजय आनंद से स्थितियों पर जानकारी ली।


चारों जिलों का करेंगे भ्रमण, समीक्षा होगी
एडीजी राजीव कृष्ण ने मोबाइल पर हुई बातचीत में बताया कि उन्होंने हाथरस में मंगलवार को रहकर जानकारी ली है। अब अलीगढ़ की बृहस्पतिवार को समीक्षा करेंगे। इसके बाद एटा व कासगंज जाएंगे। यहां जो भी हालात बन रहे हैं, उन पर पूरी नजर रखी जाएगी। साथ में किसी भी तरह से माहौल खराब न हो, इस दिशा में पूरा प्रयास किया जाएगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image