बिजली स्मार्ट मीटर बने जी का जंजाल

बिल जमा करने के बाद भी जुड़ नहीं रहे कटे कनेक्शन
केस- एक


उपकेंद्र पर दौड़ती रही महिला
चौक इलाके में रहने वाली अंजुमन बानो की बिल न जमा करने पर बिजली काट दी थी। इनके घर स्मार्ट मीटर लगा था। बिजली कटने के चंद घंटे के बाद ही, उन्होंने पूरा बिल भी जमा कर दिया। लेकिन, उनकी बिजली कई दिन तक नहीं जुड़ी।
केस- दो
देर तक रहे अंधेरे में
कुंडली रकाबगंज निवासी उपभोक्ता उर्मिला का कनेक्शन बिल न जमा करने पर काट दिया गया था। इन्होंने बिल जमा करके उसकी रसीद भी उपकेंद्र को दे दी, लेकिन ऑनलाइन बिजली उनकी जोड़ी नहीं जा सके। काफी देर तक परिवार अंधेरे में रहा।
राजधानी में जिन उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगे, जी का जंजाल बन गए। ये मीटर किसी के घर में तेज चल रहे हैं तो किसी की बिजली कट जाती और बिल जमा करने के बाद भी जुड़ने में कई-कई दिन तक लग जाते हैं। दावा था कि उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से उन्हें बहुत सहूलियत मिलेगी। लेकिन सब उल्टा हो रहा है। स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं की बिजली काटने और जोड़ने का काम निजी हाथ में होने के कारण लेसा के अधिकारी असहाय हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को बाकी बिल की रकम जमा करने के बाद कभी-कभी पूरी रात अंधेरे में रहना पड़ता है।
बिजली काटने से परहेज
राजधानी के कई उपखंड अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे और उनके बकाया हैं तब भी उनकी बिजली काटने से परहेज कर रहे हैं। वजह उपभोक्ता बिल जमा कर देता है तब भी उसकी बिजली चालू होने में कई घंटे लगा जाते हैं।
नेटवर्क का भी संकट
चौक के उपखंड अधिकारी बीएन सिंह चौहान ने बताया कि घनी आबादी में स्मार्ट मीटर को पर्याप्त नेटवर्क नहीं मिल रहा है। बिजली री कनेक्ट करने के लिए ऑनलाइन कमांड भेजते हैं तो कमजोर नेटवर्क के कारण बिजली चालू नहीं हो पाती।
मांगी है रिपोर्ट
एक पखवाड़े के भीतर जितने भी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली बिल जमा करने की बाद देर से चालू हुई है, उसकी सभी अधिशासी अभियंताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। इसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।
- मधुकर वर्मा, मुख्य अभियंता लेसा सिस जोन


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image