लखनऊ के हसनगंज में गोदाम का ताला खोलकर चोरी कर रहे दो बदमाशों को कारोबारी ने मोबाइल की मदद से रंगे हाथों पकड़वा दिया। दरअसल कारोबारी ने अपने गोदाम में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्हें मोबाइल से कनेक्ट कर रखा था। जैसे ही गोदाम का ताला खुला, कारोबारी के मोबाइल पर नोटिफिकेशन आ गया।
उन्होंने गोदाम के आसपास रहने वाले परिचितों को मौके पर भेजकर चोरों को पकड़वा दिया। पकड़े गए चोरों में से एक कारोबारी के गोदाम का पूर्व कर्मचारी है। पुलिस ने बताया कि मड़ियांव के सीतापुर रोड योजना अलीगंज में रहने वाले आशुतोष मिश्रा का डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास गोदाम है।
सुबह साढ़े चार बजे उनके मोबाइल पर गोदाम का ताला खोले जाने का नोटिफिकेशन आया। आशुतोष ने मोबाइल से जुड़े गोदाम के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो बदमाशों को बाइक पर सामान लादते पाया। उन्होंने तत्काल अपने परिचित अकील अहमद को फोन कर सूचना दी। अकील अपने साथ पीयूष मिश्रा व अनुभव द्विवेदी को लेकर गोदाम पहुंचे।
उन्होंने आसपास के कई अन्य लोगों को भी एकत्र कर लिया। इसके बाद बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी। चोरों की पहचान सीतापुर के रामपुर मथुरा स्थित तुलसीपुर गांव के महेश और शिवपूजन के रूप में हुई है। महेश पहले आशुतोष के गोदाम में काम भी कर चुका था। उसने ही गोदाम के लॉक की दूसरी चाबी बनवाई थी। पुलिस ने चोरों के पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है।