गांधी जयंती के मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लखनऊ के 26 मिट्टी कारीगरों को टूल किट वितरण


गांधी जयंती के मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लखनऊ के 26 मिट्टी कारीगरों को टूल किट का वितरण किया गया। अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने डालीबाग स्थित खादी बोर्ड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कारीगरों को माटी कला बोर्ड द्वारा तैयार कराए गए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति एवं दीये बनाने की डाई, एयर कम्प्रेशर पेंटिंग मशीन एवं दीया मेकिंग मशीन का वितरण किया।


डॉ. सहगल ने कहा कि आज के परिवेश में स्वदेशी का बहुत महत्व है। स्वंतत्रता आंदोलन के समय भी स्वदेशी की अहम भूमिका थी। महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांत को आज भी स्मरण रखने की आवश्यकता है। इससे सभी लोग अपने आपको गौरवशाली महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी से जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिलता है वहीं प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। इसलिए खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने प्रदेशवासियों से स्वदेशी को आगे बढ़ाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया। शास्त्री जी गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने वाले महापुरूष थे।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मुहिम को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप चीन से आयात होने वाली मूर्तियों का विकल्प विकसित किया गया है। दीपावली के अवसर पर गुणवत्तायुक्त एवं आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां तैयार करने के लिए कागीगरों में मूर्ति बनाने की डाई एवं आवश्यक टूल किट का वितरण किया जा रहा है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image