कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति क्विंटल


कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के तहत मक्का क्रय नीति को मंजूरी दे दी है। मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। मक्का की खरीद 17 अक्तूबर से 15 जनवरी तक होगी। मक्का खरीद खाद्य विभाग की विपणन शाखा करेगी। अन्य जिलों में आवक को देखते हुए खाद्य आयुक्त  खरीद का निर्णय लेंगे।


मक्का क्रय केंद्रों का निर्धारण एवं चयन डीएम इस प्रकार करेंगे कि किसान को अधिक दूरी न तय करनी पडे़। उन क्षेत्रों में मुख्य रूप से केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां मक्का की अच्छी आवक है। मक्का विक्रय से पूर्व किसान का पंजीयन और ऑनलाइन मक्का क्रय की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है।
किसानों से मक्का खरीद जोतबही, खाता नंबर अंकित कंप्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, फोटो पहचान प्रमाण पत्र और यथासंभव आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। मक्का क्रय केंद्र के लिए हैंडलिंग एवं परिवहन ठेकेदारों की नियुक्ति ई-टेंडरिंग से की जाएगी। मक्का के मूल्य का भुगतान आरटीजीएस या पीएफएमएस से मक्का खरीदने के 72 घंटे में किया जाएगा। चेक से भुगतान नहीं होगा। 


इन जिलों में होगी खरीद
मक्का की खरीद अलीगढ़, फिरोजाबाद, कन्नौज, एटा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बहराइच, फर्रूखाबाद, इटावा, हरदोई, कानपुर नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, गोंडा, बलिया, बुलंशहर, ललितपुर, श्रावस्ती, देवरिया, सोनभद्र और हापुड़ में की जाएगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image