क्लोन बनाकर सवा लाख रुपये उड़ाने वाले शातिर पीयूष शुक्ला को किया गिरफ्तार

गोमतीनगर विस्तार थाना की पुलिस ने चेक का क्लोन बनाकर सवा लाख रुपये उड़ाने वाले शातिर पीयूष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पीयूष पांच साल से फरार था और उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।


इंस्पेक्टर ने बताया कि मूलरूप से कौशांबी के सैनी स्थित रघुनाथपुर निवासी व यहां मड़ियांव के केशवनगर में रह रहे पीयूष शुक्ला के खिलाफ वर्ष 2015 में बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर शाखा के प्रबंधक ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने करीब डेढ़ लाख रुपये के क्लोन चेक बैंक में प्रस्तुत किए थे। उसकी सवा लाख रुपये की चेक कैश भी हो गईं। बाद में छानबीन करने पर चेक क्लोन पाई गईं तो बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए। धोखाधड़ी की घटना के बाद से पीयूष फरार था। बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक रमेश कुमार पटेल व अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पीयूष के साथियों की तलाश की जा रही है।