कुर्सी रोड के अटल इंफ्राटेक आवासीय परिसर में हो रही थी बिजली चोरी एसडीओ, जेई निलंबित


राजधानी में हफ्ते भर के भीतर बिजली चोरी के दूसरे बड़े मामले का खुलासा हुआ तो एसडीओ और जेई को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया गया। बिजली चोरी की यह गोपनीय शिकायत शक्ति भवन के उच्च अफसरों को मिली थी, जिस पर शाम चार लोगों की कमेटी ने छापा मारकर इसका खुलासा किया।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सूर्यपाल गंगवार के अनुसार बिजली चोरी की सूचना मिलने पर सर्किल अफसर बीके चौधरी के नेतृत्व में टीम ने पुलिस प्रवर्तन दल के साथ कुर्सी रोड स्थित मोहम्मद आजम खान के अटल इंफ्राटेक मल्टी आवासीय परिसर में छापा मारा। इस कार्रवाई में तीन फ्लैटों में डायरेक्ट बिजली चोरी पाई गई। मौके पर विद्युत लोड 24 किलोवाट पाया गया, जिसका जुर्माना और समन शुल्क 47.83 लाख रुपये हुआ। अटल इंफ्राटेक कंपनी ने 25 लाख का जुर्माना मौके पर ही जमा कर दिया।
 




बिजली चोरी कराने के आरोप में बीकेटी जीपीआरए के एसडीओ शैलेंद्र कुमार धुसिया और जेई अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। जबकि 5 दिन पहले ही बालाघाट की एसडीओ और जेई को अपार्टमेंट के फ्लैट में बिजली चोरी कराने के मामले में निलंबित किया जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ रेजीडेंसी खंड के जोशी टोला, बिरहाना, हरीनगर, दुगांवा में बिजली चोर अतिरिक्त केबल डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। रेजीडेंसी खंड में एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई में 35 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। मीटर बाईपास कर भी बिजली चोरी हो रही थी, ऐसे 6 लोग पकड़े गए। वहीं सीधे कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पांच लोेग पकड़े गए। कुल 48 किलोवॉट की बिजली चोरी मिली है।