महिला ने इलाज के नाम पर बलरामपुर निवासी महिला मरीज के तीमारदारों से 50 हजार रुपये वसूले


सिविल अस्पताल में एक महिला ने इलाज के नाम पर बलरामपुर निवासी महिला मरीज के तीमारदारों से 50 हजार रुपये वसूल लिए। यही नहीं, महिला ने जालसाजी के लिए अस्पताल के एक डॉक्टर की फोटो का इस्तेमाल डीपी के लिए किया। शक होने पर तीमारदारों ने शुक्रवार को हंगामा किया तो आरोपी महिला व तीमारदार को निदेशक कक्ष में ले जाया गया।


पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई, जहां दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। बलरामपुर जिले की रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला मरीज को बीती सात अक्तूबर को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। महिला सर्जिकल फीमेल वार्ड में डॉक्टर आरके गौतम की देखरेख में इलाज चल रहा है।
तीमारदार राजीव के मुताबिक, गांव की एक महिला ने सिविल अस्पताल में बेहतर इलाज दिलाने का झांसा देकर 50 हजार वसूल लिए थे। राजीव ने डॉक्टर से बात कराने की बात कही तो उसने पूर्व सीएमओ डॉ. आरपी सिंह की फोटो अपने बेटे के व्हाट्सएप नंबर पर लगाकर बेटे से बात करा दी।
इसके बाद तीमारदार ने उसे सिविल में भर्ती कराया। राजीव को शक हुआ तो उसने शुक्रवार दोपहर वार्ड में हंगामा करते हुए गांव की परिचित महिला को निदेशक के सामने पेश किया। निदेशक डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि महिला ने अस्पताल के डॉक्टर की फोटो का गलत इस्तेमाल किया था। जो साइबर क्राइम के तहत आता है। पार्क रोड चौकी प्रभारी सीबी गिरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया है। 


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image