मरुधर व अर्चना एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू

अमेठी। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत 22 मार्च से बंद मरुधर व अर्चना एक्सप्रेस का संचालन 214 दिन बाद बृहस्पतिवार से शुरू होगा। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्पेशल ट्रेन व नीलांचल एक्सप्रेस के बाद विभाग ने इन दोनों ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी है। विभाग का निर्देश मिलने के बाद बुकिंग काउंटर पर आरक्षण का कार्य भी शुरू हो गया है।


लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर कोविड-19 संक्रमण शुरू होने के बाद 22 मार्च से बंद 29 जोड़ा ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू होने लगा है।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेल विभाग ने धनबाद-फिरोजाबाद सतजल एक्सप्रेस व पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस का संचालन करने के बाद 214 दिन बाद बृहस्पतिवार से अप-डाउन जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस साप्ताहिक (गौरीगंज में प्रत्येक बृहस्पतिवार) तथा राजेंद्रनगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (अमेठी से लखनऊ जाने के लिए बुधवार व रविवार तथा वाराणसी जाने के लिए सोमवार व शनिवार) को राजेंद्रनगर से बरेली तक संचालित करने का निर्देश जारी किया है।
विभाग का निर्देश मिलने के बाद बुकिंग काउंटर पर दोनों ट्रेनों पर आरक्षित टिकटों का बुकिंग कार्य शुरू करा दिया गया है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करने व उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग समेत अन्य प्रबंध भी स्टेशन पर पूरे किए जा चुके हैं।
ट्रैक पर दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को आरक्षित टिकट पर यात्रा करने में सहूलियत होगी तो विभाग की आय में भी बढ़ोतरी होगी। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने मरुधर व अर्चना एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन में कंफर्म आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की सुविधा कोविड संक्रमण काल तक यात्रियों को मिलेगी।


 


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन