मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफनाया


फर्रुखाबाद जिले में मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिमसेपुर में मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफना दिया। प्रधान के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने कब्रिस्तान से शव बरामद कर मौसी को हिरासत में ले लिया।


बहन ने पूछताछ में गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा किया। क्षेत्र के गांव खिमसेपुर निवासी संतोष श्रीवास्तव 15 दिन पहले जनपद कन्नौज थाना तिर्वा क्षेत्र के गांव मलिहापुर निवासी साली राधा के पांच वर्षीय पुत्र सुमित व सात वर्षीय पुत्री सौम्या को अपने घर पर लाया था।
राधा इन दिनों पति अजय श्रीवास्तव की हत्या में कन्नौज जिला जेल में बंद है। मौसा के घर आया सुमित बीमारी के चलते दिन में कई बार घर में ही इधर-उधर शौच कर देता था।
गंदगी को लेकर संतोष व उसकी पत्नी कीर्ति नाराजगी जाहिर कर मारपीट भी करते थे। सुमित की बहन सौम्या ने बताया कि बुधवार को भी भाई ने घर में शौच कर दी थी। इस पर मौसी कीर्ति ने उसके डंडा मार दिया। जिससे वह गिर पड़ा।
तभी संतोष (मौसा) ने सुमित को ठिकाने लगाने की बात कहकर उसे घर से ले गया। सुमित की हत्या कर संतोष ने शव गांव के किनारे कब्रिस्तान में दफना दिया। इसकी भनक प्रधान के पुत्र महेंद्र को लग गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।


कोतवाल राकेश कुमार फोर्स के साथ गुरुवार रात को गांव पहुंचे। घर पर संतोष घर पर नहीं मिला। सौम्या ने पुलिस को बताया कि मौसा संतोष ने भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी है। उसके शव को कहीं ले गए हैं।


इस पर पुलिस ने संतोष की पत्नी कीर्ति को हिरासत में ले लिया। गांव के ही लोगों से कब्रिस्तान में गड्ढा खोदवाया। वहां से सुमित का शव बरामद हो गया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि बालक सुमित का शव बरामद हो गया है। उसकी हत्या में संतोष की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।