यूपी के हाथरस कांड को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी हाथरस रवाना हो गए हैं।
वहीं, हाथरस का चंदपा क्षेत्र मीडिया के लिए खोल दिया गया है। बीते कुछ दिनों से पूरे गांव में बैरिकेडिंग थी और मीडिया का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया था। हालांकि प्रशासन से यह अनुमति सिर्फ मीडिया को दी है मतलब विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता गांव में नहीं जा सकते।
भाई ने कहा- प्रशासन ने हमें श्मशान घाट से 500 मीटर दूर रोका
पीड़िता के भाई ने कहा कि हम मुआवजा बढ़ाने की नहीं बल्कि न्याय की मांग कर रहे हैं। भाई ने कहा कि हमें सरकारी नौकरी भी नहीं चाहिए। मकान भी नहीं चाहिए। आप मुआवजा भी ले लीजिए लेकिन मेरी बहन को न्याय दीजिए।
मां ने कहां- मैंने पहनाए थे बेटी को कपड़े
कुछ पत्रकारों ने जब पीड़िता की मां से पूछा कि एडीजी तो कह रहे हैं कि आपकी बेटी का दुष्कर्म नहीं हुआ तो इस पर मां बोली कि मेरी बेटी मुझे निर्वस्त्र हालत में मिली थी। मैंने उसे कपड़े पहनाए थे।