मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण में लगातार आ रही कमी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद हर स्तर पर सतर्कता और सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने आने वाले दिनों में त्यौहारों के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराने के निर्देश दिए हैं।


सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में शासन ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ऐसे आयोजनों में अनुमन्य सीमा से अधिक लोग शामिल न हों। सांस्कृतिक व सार्वजनिक आयोजन स्थलों सहित अन्य स्थानों पर कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बुजुर्गों, व लक्षण वाले लोगों को ऐसे आयोजनों में सम्मिलित नहीं होने की सलाह दी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में आयोजित न हों।
मास्क न पहनने वालों का चालान करें
पत्र में यह भी कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग सांस्कृतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित न हों। वे त्यौहारों को अपने घरों पर ही मनाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामूहिक आयोजनों की वीडियोग्राफी कराई जाए तथा इनकी रिकॉर्डिंग जिला प्रशासन के स्तर पर एक माह तक सुरक्षित रखी जाए। मास्क न पहनने वाले, सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू, पान-मसाला इत्यादि का उपयोग कर थूकने वालों की पहचान कर चालान किया जाए।