मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब 1 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत वाली सभी योजनाओं व परियोजनाओं पर रहेगीं नजर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब 1 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत वाली सभी योजनाओं व परियोजनाओं पर नजर होगी। ऑनलाइन वे जहां से चाहेंगे इन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर जरूरी निर्देश दे सकेंगे। जिलों में भ्रमण पर प्रगति के दावों की भी जांच कर सकेंगे। सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार ने अधिकारियों को इस संबंध में योजनाओं व परियोजनाओं की प्रगति का ब्योरा मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर फीड करने का आदेश दिया है।


अपर मुख्य सचिव नियोजन कुमार कमलेश ने सचिव मुख्यमंत्री के निर्देशों का हवाला देते हुए शासन के सभी अधिकारियों, कमिश्नर, डीएम, विभागाध्यक्षों व राजकीय निर्माण एजेंसियों के प्रबंध निदेशकों व निदेशकों को योजनाओं की उनकी गतिविधिवार नवीनतम स्थिति जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। योजना के संबंध में सूचनाएं शासन स्तर से फीड की जाएंगी। एक्टिविटी की प्रविष्टि कार्यदायी संस्थाओं के स्तर से होगी। समीक्षा की सहूलियत के मद्देनजर योजनाओं की एक्टिविटी को सीमित संख्या में विभाजित करने को कहा गया है।
अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह कार्यवाही प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। बता दें, पहले सीएम 50 करोड़ या इससे अधिक की परियोजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा करते थे। इसके बाद 5 करोड़ या इससे अधिक लागत वाली परियोजनाओं को उनकी समीक्षा से जोड़ने का फैसला हुआ। अब मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत वाली सभी योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा का फैसला किया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image