मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता की आदत अपनाकर हम स्वस्थ व आरोग्यपूर्ण जी सकते हैं जीवन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वच्छता की आदत अपनाकर हम स्वस्थ व आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं।  स्वच्छता व हाथ धोने की आदत कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की अहम कड़ी है। वे बृहस्पतिवार को अपने सरकारी आवास पर वर्ल्ड हैंडवॉश डे पर ‘हैशटैग हाथ धोना, रोके कोरोना अभियान’ के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि सामान्य स्वच्छता की आदतों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि हाथ धोना हमारे व्यवहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। कोरोना काल में हाथ धोने का विशेष महत्व है। कोविड-19 की अभी तक कोई कारगर दवाई नहीं आई है। बचाव व सतर्क ता ही इसका इलाज है। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर को दुनिया ‘वर्ल्ड हैंडवॉश डे’ के रूप में मनाती है।
उन्होंने खुशी जताई कि सूचना विभाग ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभागों को भी इससे जोड़ा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रचनात्मक कार्यक्रमों से प्रत्येक नागरिक इस अभियान से जुड़ेगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगा।


सभी जिलों में हुए कार्यक्रम
प्रदेश के सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक हाथ धोने का कार्यक्रम हुआ। इसमें सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा पालन भी किया गया।