प्रदेश सरकार ने दो आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला


प्रदेश सरकार ने दो आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। आईएएस अधिकारी राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव वाणिज्य कर, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ सचिव रेरा का भी प्रभार दिया गया है। इसी तरह डॉ. विजय कुमार सिंह को अपर निदेशक जल जीवन मिशन से हटाकर विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी अंजलि गंगवार को एसडीएम पीलीभीत से हाथरस भेजा गया है।