राजधानी में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बढ़ा दी सुरक्षा व्यवस्था

राजधानी में लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है। विधानभवन, लोक भवन और राजभवन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पुराने लखनऊ में हुसैनाबाद के ऐतिहासिक घंटाघर पर भी सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया। इलाके की फोर्स लगातार मार्च भी कर रही है।


पिछले कुछ दिनों से लगातार राजनैतिक व गैर राजनैतिक दलों का प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान पुलिस से कहासुनी और झड़प आम बात हो गई है। पुलिस लगातार इस बात का ध्यान रख रही है कि विधानभवन, लोकभवन और राजभवन तक कोई प्रदर्शनकारी न पहुंचे। इसके लिए इन इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन इलाकों में पूर्वी, उत्तरी और मध्य जोन के पुलिसकर्मी मुस्तैद किये गये हैं। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। इसकी कमान डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा व एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा को सौंपी गई हैं। दोनों अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते हैं। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी इन महत्वपूर्ण भवनों तक न पहुंच सके।
हुसैनाबाद के घंटाघर पर पुलिस की निगरानी
दिसंबर में सीएए और एनआरसी को लेकर सबसे बड़ा और लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन हुसैनाबाद के ऐतिहासिक घंटाघर के मैदान में हुआ था। यहां पर महिलाओं ने करीब डेढ़ महीने तक प्रदर्शन किया था। इसे समाप्त कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की मदद करने वालों के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमें भी दर्ज किये गये। इसे देखते हुए पुलिस की नजर में यह भी इलाका काफी संवेदनशील है। पुलिस ने इस इलाके में भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है। यहां पर भी विशेष सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इलाके के सभी थानों की पुलिस पैदल मार्च भी कर रही है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक राजधानी में धारा 144 लागू हैं। इस दौरान प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। ऐसे में जो भी प्रदर्शन करने के लिए राजनैतिक व गैर राजनैतिक दल आएंगे। उनसे सख्ती से निपटा जाएगा


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image