रेलवे स्टेशन भवन को लकदक करने के बाद यात्री सुविधा रैंप फ्लाई ओवर ब्रिज कार्य पूरा

अमेठी। स्थानीय रेलवे स्टेशन भवन को लकदक करने के बाद विभाग यात्री सुविधा बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। विभाग ने निशक्त यात्रियों के लिए रैंप फ्लाई ओवर ब्रिज कार्य पूरा कर इसे हैंडओवर कर दिया है। रैंप शुरू होने के बाद निशक्त यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या दो व तीन से ट्रेन की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही पार्सल का सामान पहुंचाने वाले कर्मियों को परेशानी से निजात मिलेगी।


लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने की कोशिश में जुटा रेल विभाग अब स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने में लगा है। नया भवन बनाने के बाद स्टेशन को दो के बजाए तीन प्लेटफॉर्म का कर दिया गया है।
प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने व ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद निशक्त यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विभाग ने स्टेशन पर रैंप फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी। स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था ने स्टेशन पर रैंप फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर रेलवे को हैंडओवर कर दिया है।
रैंप फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य पूरा होने व उसके शुरू होने के बाद निशक्त यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या दो व तीन से ट्रेन की यात्रा करने व उतरने के बाद बाहर आने में सुविधा मिलेगी। अब तक निशक्त यात्री पैदल ब्रिज पर दूसरे पर आश्रित होकर आते जाते थे।
रैंप फ्लाई ओवर ब्रिज शुरू होने से कर्मियों को भी पार्सल व भारी सामान पहुंचाने में होने वाली परेशानी से निजात मिल गई है। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि निशक्त फ्लाई ओवर ब्रिज शुरू हो गया है।