सरकार के तमाम दावों के विपरीत नए पेराई सीजन की शुरुआत 6900 करोड़ रुपये बकाया


सहकारी क्षेत्र की एक और निजी क्षेत्र की दो चीनी मिलों में गन्ना पेराई शुरू हो गई है। सरकार के तमाम दावों के विपरीत नए पेराई सीजन की शुरुआत 6900 करोड़ रुपये बकाया गन्ना मूल्य के साथ हुई है। पिछले कई सालों में नए सीजन के प्रारंभ में पुराना गन्ना मूल्य अवशेष इतना नहीं रहा।


गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी क्षेत्र की मोरना (मुजफ्फरनगर), निजी क्षेत्र की मझावली (संभल) और बेलवाडा (मुरादाबाद) चीनी मिलों में गन्ना पेराई कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 45 चीनी मिलों ने पेराई शुरू करने के लिए गन्ना खरीद शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि समय से पेराई सत्र शुरू होने से किसान अपना पेड़ी गन्ना की आपूर्ति कर खाली खेत में रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे। हालांकि, गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति बहुत बेहतर नहीं रही है। प्रदेश की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का पिछले वर्ष का 6900 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान है।