बहराइच l विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत मुख्यालय बाबागंज ग्राउंड में पीएचसी के बगल में बाल परियोजना अधिकारी का कार्यालय है जिस कार्यालय में झंडा तो फहराया था लेकिन कार्यालय में ताला लटक रहा था परम पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर अधिकारी कर्मचारियों को माल्यार्पण करना चाहिए तथा पुष्प चढ़ाना चाहिए कार्यालय में ऐसा नहीं हुआ पूरा भारत वर्ष 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व के रुप मे बनाता है लेकिन बाल परियोजना कार्यालय बाबागंज झंडा तो लहरा रहा था लेकिन कार्यालय में ताला लटक रहा था जिला अपराध निरोधक समिति के जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पाठक द्वारा बताया गया कि इस कार्यालय में एक सीडीपीओ एवं 6 सुपरवाइजर की नियुक्ति है लेकिन लगभग 10:00 बजे कार्यालय में ताला लटक रहा था इससे साबित होता है कि कोई आंगनबाड़ी के द्वारा ध्वजारोहण हो गया है लेकिन कार्यालय का ताला नहीं खुला है l
सरकारी पद पाते ही भूल जाते है अफसर अपना फर्ज और ईमान धर्म