बहराइच। बहराइच के खेत पर बुवाई का निरीक्षण करते हुए,बताया कि गन्ने के रेड रॉड बचाव के लिए बीज का उपचार थिऑफिनाते मिथाइल 70%wp दावा अवश्य करे।खेत की तैयारी के समय 10kg ट्राइकोडर्मा पर एकर की दर से अवश्य डालें बीज स्वस्थ खेत से ही ले ,और 0238,के अलावा 0118,94184,का गन्ना भी किसान लगाए ,फसल चक्र अवश्य अपनाये ,रेड रॉड प्रभावित खेतो में गन्ना न ले ट्रेंच विधि में पैदावार अधिक मिलती है सरदकालीं गन्ना बुवाई में सहफसल आसानी से ले सकता है जैसे -आलो ,मसूर लाही ,लहसून, बोये।इसलिये खाली खेतो ,धन की कटाई के बाद अधिक से अधिक गन्ना किसान भाई लागए सरदकालीं गन्ना बुवाई के खेतों में रेड रॉड बिल्कुल नही आता और पैदावार 25%अधिक मिलती है।
अनिल सखूजा जी एम के निर्देशन में संजीव लाठी पारले चीनी मिल शुगर कम्पनी परसंडी बहराइच
सहायक मुख्य गन्ना प्रबन्धक ने किसानों को अच्छी उपज की जानकारी दें
सर्दकालीन गन्ना बुवाई का कार्य तेजी से चल रहा है पारले मिल के सहायक मुख्य गन्ना प्रबधंक किसानों को गन्ना बुवाई में प्रोत्साहित कर रहे है