सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से राहुल गांधी और ओवैसी दुखी


जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से राहुल गांधी और ओवैसी दुखी हैं। जमुई में भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए चुनाव प्रचार करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौजवान जानता है कि पाक की तारीफ करने वालों के हाथों देश सुरक्षित नहीं। देश तो नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है।


सीएम ने कहा कि जिसने भी भारत की तरफ  टेढ़ी नजर से देखा उसे मोदी सरकार में जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तो मोदी के नाम से पाकिस्तान के पीएम भी भयभीत हैं। योगी ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों-पिछड़ों का कल्याण हुआ। जो वादे किए, उसे पूरे कर रहे हैं। दिल्ली में मोदी और बिहार में नीतीश की सरकार में विकास हुआ है। इसे और आगे बढ़ाना है। कोरोना के दौरान मतदाताओं से एहतियात बरतने की अपील की।
सीएम योगी ने बिहार में जमुई के अलावा तरारी (भोजपुर) और पालीगंज (पटना)  विधान सभा क्षेत्र में भी राजग उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं कीं। राजद के 10 लाख नौकरी देने के चुनावी वादे को बिहार के युवाओं के साथ मजाक बताते हुए योगी ने कहा कि नौकरी देने की बात वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने 15 साल गरीबों का राशन तो खाया ही जानवरों का चारा भी खा गए। योगी ने बिहार के लोगों को कोरोना के बाद अयोध्या आने और राम लला के दर्शन का न्यौता भी दिया।a
'जब तक दवाई नहीं तब ढिलाई नहीं के मूल मंत्र को अपनाएं'
योगी ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करते हुए कहा कि जब तक दवाई नहीं तब ढिलाई नहीं के मूल मंत्र को अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने जिस मजबूती के साथ कोराना से जंग लड़ी है उसका उदाहरण पूरी दुनिया दे रही है। जब दुनिया सोच रही थी कि कोरोना में क्या करना है तब हमारे प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन कर दिया और गरीबों के भारण पोषण और आर्थिक विकास के पैकेज की भी घोषणा कर दी।


विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने कभी देश और समाज के बारे में नहीं सोचा। इनके लिए परिवार पार्टी और पार्टी ही देश है। सीएम ने कहा कि आज दो ही लोग पाकिस्तान की तारीफ  करते हैं एक राहुल गांधी और दूसरे ओवैसी।


जय श्रीराम की गूंज के बीच सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी और बिहार के लोग भी कश्मीर में जमीन खरीद कर अपना मकान बनवा सकते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता कनून में बदलाव करके दूसरे देशों में शोषण और बेगारी झेल रहे हिन्दू, बौद्ध, जैन और सिख समुदाय के भाइयों के लिए दरवाजे खोले।