शादी से इंकार करने पर एक युवक ने एक किशोरी को उसके ही घर में ही मारी गोली


रायबरेली में शादी से इंकार करने पर एक युवक ने एक किशोरी को उसके ही घर में ही गोली मार दी। इसके बाद दशहत फैलाने के लिए प्रेमी ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की और फरार हो गया। बाद में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे उसरैना निवासी सैफ अली उर्फ नौसे अपने गांव की एक सजातीय किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था।
बताया जा रहा है कि नौसे उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन किशोरी इसके लिए तैयार नहीं थी।  गांव में बदनामी के बाद किशोरी ने उससे पूरी तरह रिश्ता तोड़ लिया था। इसके बावजूद वह किशोरी व उसके परिवारीजनों को परेशान करता था। सोमवार की रात करीब 11 बजे नौसे अपने साथी अंकुश साहू निवासी बिजवलिया सलोन के साथ किशोरी के घर पहुंचा। उसने किशोरी के परिवारीजनों पर निकाह के लिए दबाव बनाया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। किशोरी ने भी नौसे को जमकर लताड़ लगाई।
किशोरी विवाह से इंकार करने पर युवक अपना आपा खो बैठा और अवैध तमंचे से उसने किशोरी के सीने पर फायर कर दिया। किशोरी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद युवक ने दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की और फरार हो गया। किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में नौसे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image