शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा

अमेठी। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शुक्रवार को भक्तों ने मां कालरात्रि की पूजा की। इन दिनों देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है। कोविड-19 के चलते मंदिरों में गर्भगृह के बाहर से ही श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन की व्यवस्था है।


नवरात्र के सातवें दिन भोर से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार नजर आईं। भागवताचार्य श्रीमहाराज ने बताया कि सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा आराधना की जाती है।
इनका स्वरूप अंधकार की तरह काला है। गर्दन की सवारी पर विराजमान मां जहां अपने भक्तों को अभय प्रदान करती हैं वही यह आसुरी शक्तियों का विनाश भी करती हैं। इनकी आराधना से भक्तों को रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है। इनके भक्तों की कभी अकाल मौत नहीं होती।
क्षेत्र के संग्रामपुर स्थित सिद्धपीठ कालिकन धाम, देवीपाटन धाम, गायत्री माता मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन पूजन के लिए उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देवी मंदिरों पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है। गृहस्थों ने भी घरों में मां के सातवें स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की।