श्रीराम की नगरी अयोध्या में 6 दिसंबर तक एक नया सीएनजी पंप शुरू


सीएनजी-पीएनजी के विस्तार के साथ ही प्रदेश के चिह्नित जिलों में प्रदूषण मुक्त माहौल बनाने के लिए अगले पांच साल में 16 सौ करोड़ खर्च किए जाएंगे। इस क्रम में अयोध्या में 6 दिसंबर तक एक नया सीएनजी पंप शुरू करने के साथ 5 हजार घरों की रसोई तक पीएनजी पहुंचाने का लक्ष्य है। यह कहना है निदेशक (वित्त) गेल इंडिया लिमिटेड व निदेशक, ग्रीन गैस लिमिटेड एके तिवारी का। उन्होंने सोमवार को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में लखनऊ, अयोध्या, आगरा और उन्नाव में सीएनजी-पीएनजी के विस्तार का रोडमैप तैयार किया गया है।


उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रही श्रीराम की नगरी अयोध्या में अगले वर्ष तक पीएनजी भी पहुंच जाएगी। ग्रीन गैस ने मार्च 2021 तक अयोध्या के करीब पांच हजार घरों तक पीएनजी (पाइप नेचुरल गैस) की पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इसी वर्ष दिसंबर तक अयोध्या में दो सीएनजी स्टेशन भी शुरू हो जाएंगे। जीजीएल कंपनी ने अगले पांच वर्षों के लिए सीएनजी-पीएनजी नेटवर्क के विकास का रोडमैप तैयार किया है। इसके लिए कंपनी 1600 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इससे लखनऊ, आगरा, अयोध्या, सुल्तानपुर व उन्नाव में इस वर्ष तीस से अधिक नए सीएनजी पंप क्रियाशील होंगे।  
उन्होंने बताया कि औद्योगिक व वाणिज्यिक कंपनियों को भी ईको ग्रीन जोन बनाने को प्राकृतिक गैस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। इससे स्वच्छ और हरित पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। सीएनजी स्टेशनों की स्थापना के साथ ही जीजीएल कंपनी घरेलू, औद्योगिक व वाणिज्यिक कंपनियों को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराएगा जो न सिर्फ रोजगार सृजन का नेतृत्व करेगा, बल्कि स्वच्छ और हरित क्षेत्र के तौर पर चिह्नित शहरों के पर्यावरण तथा समग्र विकास में भी सुधार होगा। इस मौके पर जीजीएल कंपनी के एमडी संजीव मेधी भी मौजूद थे।