स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं की लगी होड़


 


स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं की होड़ लग गई। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में जनपद के छह सामुदायिक केंद्रों और जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाए गए।



शिविर में सुबह से ही लोग रक्तदान के लिए पहुंच गए। शाम तक यहां 101 महादानियों ने रक्तदान किया। मथुरा जिला अस्पताल में आठ और वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में 7 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल ने इससे होने वाले लाभ बताए। इस दौरान रक्तकोष प्रभारी ऋतुरंजन और डॉ. अमिताभ पांडेय भी थे।
जो लोग रक्त का दान कर लोगों की जिंदगी बचाते है उनका योगदान अतुलनीय है।  अमित भारद्वाज


अमर उजाला द्वारा किए गए जागरूकता का परिणाम है कि आज इतनी भारी संख्या में लोग स्वयं ही रक्तदान करने के लिए प्रेरित हुए हैं।  अजयकांत गर्ग


अमर उजाला के प्रयासों की सरहाना करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी भी ऐसे व्यक्ति की जान बच सकती है जिसके शरीर में खून की कमी हो। 
नितिन अग्रवाल
शुरुआत में रक्तदान से डर लगता था, लेकिन रक्तदान करने के बाद डर निकल गया।  डाक्टर देवेंद्र, 


मैंने पहली दफा रक्तदान किया है। मैं चाहता हूं कि मेरा रक्तदान किसी जरूरत मंद के कामआए। विवेक कोशिक


चौमुहां : 24 यूनिट रक्तदान हुआ 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहां में 24 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह,भरत ठाकुर, पिंटू, सोनू कुमार, धरवेश संत, दीपक पंडित, पवन कुमार, सोरन, अशोक सिंह, कृष्णा, लोकेश कुमार, कृष्णकांत शामिल थे। शिविर के आयोजन में सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, अमित कुमार, शैलेंद्र तोमर, फार्मासिस्ट नरेंद्र सिंह, लाइफ केयर ब्लड बैंक के डायरेक्टर ब्रजेश शर्मा, धर्मेंद्र पटेल, जीतू सिंह, अदिति शर्मा, डॉ. आरके सिंह का सहयोग रहा। भगत सिंह आर्मी ने अमर उजाला के इस कार्य की सराहना की। 
गोवर्धन : नौ लोगों ने किया रक्तदान
कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने प्रथम रक्तदाता की स्वास्थ्य की जांच कर किया। इसके बाद कल्याण ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान कराया गया। शिविर में 9 लोगों ने रक्तदान किया।


गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक ने बताया कि रक्तदान जैसे आयोजन करने वाली अमर उजाला फाउंडेशन की संस्था धन्यवाद की पात्र है। शिविर में प्रवीन मलिक, चन्द्र मोहन कौशिक, श्याम सैनी, वीरी सिंह, कृष्णा, फूलचंद, विवेक कुमार, चंदन कुमार, अंकित गुप्ता ने रक्तदान किया। कल्याण ब्लड बैंक के अमित भारद्वाज, दिनेश कौशिक, पंकज कुमार, डॉ.   अंशुल कुमार आदि थे।  


नौहझील : 11 लोगों ने किया रक्तदान
अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता मोरध्वज अग्रवाल व शिवम गुप्ता उर्फ मुलायम ने किया। रक्तदाता ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिंदगी में अपने लिए जीने के साथ-साथ दूसरों के लिए भी कुछ अच्छा करना चाहिए। नौहझील निवासी एमएससी की छात्रा राधा अग्रवाल ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन की पहल सराहनीय है। पहली बार रक्तदान करके काफी अच्छा लग रहा है। सीएचसी नौहझील पर 11 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान लोकेंद्र नरवार, रासबिहारी शर्मा,  मनीष जिंदल, सोमदत्त भारद्वाज, अनिल शर्मा ठेकेदार, जितेंद्र सिंह, राजू चौधरी, लेखराज सिंह थे। 
 
बलदेव : 24 यूनिट रक्तदान हुआ 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव पर आयोजित रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने रक्तदान दिया। इस दौरान युवाओं में जोश नजर आया। भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर सहित देवेंद्र शर्मा, दिलीप सिकरवार, संजय चौधरी, अनुज पाठक, चैेतन्य उपाध्याय आदि ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. गोपाल गर्ग ने सभी का आभार जताया। 


मांट : 18 लोगों ने किया रक्तदान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया। शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास जैन एवं जनपद के कोविड-19 प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विकास जैन ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन का यह अभियान काफी अच्छा है। राकेश शर्मा, असलम, चिराग गौस्वामी, शौरभ भाटी, रेखा, गौरव, अशोक चौधरी ने रक्तदान किया। इस मौके पर संजीव सारस्वत, डॉ. प्रदीप पाराशर, डॉ रत्न, स्वेता, तरुण कुमार, शुशील कुमार, नरेंद्र सिंह थे।


मैं पिछले 25 वर्षों से रक्तदान कर रहा हूँ मुझे आज तक कोई भी परेशानी नहीं हुई है, इसके अलावा रक्तदान करने से चार लोगों की जिंदगी बच सकती है।
योगेश शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी मांट


कोरोना काल मे अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से लगाये गए रक्तदान शिविर लगाना सराहनीय कार्य है। अशोक चौधरी, रालोद नेता


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image