टीआरपी घोटाले के एक आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार


मुंबई में हुए टीआरपी घोटाले के एक आरोपी को सोमवार की देर शाम मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मिर्जापुर के कछवां थाने की पुलिस की मदद से तुलापुर गांव से गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच टीम मंगलवार को न्यायालय से रिमांड मिलने के बाद उसे मुंबई ले जाएगी।


मुंबई पुलिस ने न्यूज़ चैनल पर टीआरपी घोटाले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि एक आरोपी मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के अपने गांव में रुका है। 


मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक सुभाष चिंटू टीम के साथ टीआरपी घोटाले के एक आरोपी को पकड़ने के लिए कछवां पहुंचे। कछवां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राय की टीम के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच ने तुलापुर गांव से आरोपी विनय त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।


कछवां थाना प्रभारी ने बताया कि विनय तिवारी के माता-पिता मुंबई में ही रहते हैं। उसकी पढ़ाई भी वहीं से हुई है। विनय मुंबई में एक कंपनी में ऑपरेटर है। उस कंपनी पर भी टीआरपी में घोटाले का आरोप है। विनय केे खिलाफ आरोप है कि वह लोगों के घरों में सेटअप बॉक्स में एक बैरोमीटर लगाता था और उन्हें एक न्यूज़ चैनल देखने के लिए प्रेरित करता था।



बैरोमीटर सेटेलाइट से जुड़ा रहता है। इसके बदले वह उन्हें पैसे भी देता था। साथ ही उनकी टीवी खराब होने पर निःशुल्क बनवाता था।  पुलिस की पूछताछ में विनय तिवारी ने बताया कि वह लॉकडाउन में अपनी पत्नी के साथ घर आया है। जिस कंपनी में कार्य करता है। वहां पर छह हजार ऑपरेटर तैनात हैं।


 


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image