ट्यूशन पढ़ने जा रही बालिका के साथ उसी के रिश्ते के चाचा ने किया दुष्कर्म

अमेठी। थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व ट्यूशन पढ़ने जा रही बालिका के साथ उसी के रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म किया। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी व घटना के वक्त रखवाली कर रहे उसके एक साथी को गिरफ्तार कर मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया है।


क्षेत्र के एक गांव की 11 वर्षीय बालिका सोमवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए पड़ोस के गांव जा रही थी। वह गांव से बाहर निकलकर पुलिया के पास पहुंची ही थी कि वहां पहले से अपने साथी के साथ मौजूद उसी के परिवार के एक युवक (रिश्ते में लड़की का चाचा) ने उसे पकड़ लिया।
युवक ने पुलिया के पास स्थित झाड़ियों में उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि उसका साथी पुलिया पर बैठकर रखवाली करता रहा। घटना के बाद दोनों ने यह बात किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और घर वालों को पूरी घटना बताई।
आरोपियों की धमकी से तीन दिन तक सहमा परिवार सोमवार शाम थाने पहुंचा। पीड़ित पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
फुरसतगंज पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के वांछित बाबू का पुरवा मजरे उड़वा निवासी रईस को धर दबोचा। मुखबिर की सूचना पर रईस की गिरफ्तारी स्टेशन रोड के पास से हुई। प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र ने बताया कि पकड़े गए युवक को काफी दिनों से तलाशा जा रहा था।