उत्तर प्रदेश के कानपुर में दशहरा पर कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ रावण दहन


उत्तर प्रदेश के कानपुर में दशहरा पर कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ रावण दहन किया जाएगा। यहां पर भी 200 से अधिक लोग नहीं जुट सकेंगे। दस साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष की उम्र से अधिक के बुजुर्गों को शामिल होने की अनुमति नहीं है।


पुलिस-प्रशासन ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो आयोजकों पर केस दर्ज किया जाएगा। विसजन जुलूस पर भी रोक लगाई गई है। दो चार लोग पुलिस की निगरानी में केवल प्रतिमा को विसर्जित कर सकते हैं। 
कोरोना के मद्देनजर रविवार को दशहरा मेलों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जहां-जहां रावण दहन होगा, वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सीओ क्षेत्र की निगरानी करेंगे।
यदि कहीं निर्देशों का उल्लंघन होता है तो तत्काल आयोजक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने बताया कि दशहरा पर आठ क्यूआरटी टीम बनाई गई है। आपात स्थिति में ये एक्शन में रहेंगी। इसके अलावा पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image