उत्तर प्रदेश के कानपुर में दशहरा पर कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ रावण दहन


उत्तर प्रदेश के कानपुर में दशहरा पर कहीं भी मेले का आयोजन नहीं होगा, सिर्फ रावण दहन किया जाएगा। यहां पर भी 200 से अधिक लोग नहीं जुट सकेंगे। दस साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष की उम्र से अधिक के बुजुर्गों को शामिल होने की अनुमति नहीं है।


पुलिस-प्रशासन ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो आयोजकों पर केस दर्ज किया जाएगा। विसजन जुलूस पर भी रोक लगाई गई है। दो चार लोग पुलिस की निगरानी में केवल प्रतिमा को विसर्जित कर सकते हैं। 
कोरोना के मद्देनजर रविवार को दशहरा मेलों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। जहां-जहां रावण दहन होगा, वहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सीओ क्षेत्र की निगरानी करेंगे।
यदि कहीं निर्देशों का उल्लंघन होता है तो तत्काल आयोजक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी ने बताया कि दशहरा पर आठ क्यूआरटी टीम बनाई गई है। आपात स्थिति में ये एक्शन में रहेंगी। इसके अलावा पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहेंगे।