विभागों द्वारा पेंशन पा रहे लाभार्थियों का विकास खंडवार सत्यापन कराया इसमें 6573 लाभार्थी मृतक पाए गए


जिले के 6573 मृतक लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही थी। तीन विभागों की ओर से पात्र लाभार्थियों के खाते में सीधे पेंशन भेजने का कार्य किया जाता है। इन विभागों द्वारा पेंशन पा रहे लाभार्थियों का विकास खंडवार सत्यापन कराया गया। इसमें 6573 लाभार्थी मृतक पाए गए हैं। अब इनकी पेंशन बंद करने के साथ ही संबंधित बैंक से विभागीय खाते में धनराशि वापसी की कार्रवाई की जाएगी।


समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धजनों को पेंशन दी जाती है। 61591 लाभार्थी पेंशन पा रहे हैं। इनका वर्तमान वित्तीय वर्ष में विकास खंडवार सत्यापन कराया गया। सत्यापन रिपोर्ट में 4590 लाभार्थी मृतक पाए गए हैं। इसी प्रकार जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां से विधवा महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाती है।
75307 लाभार्थियों को विभाग उनके खाते में पेंशन की धनराशि ट्रांसफर करता है। इनके सत्यापन में 1771 पेेंशनार्थी मृतक पाए गए हैं। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की दिव्यांजन पेंशन दी जाती है। 17039 दिव्यांग इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सत्यापन के दौरान इनमे से 212 लाभार्थी मृतक पाए गए हैं।
इस प्रकार तीनों विभाग के 6573 मृतक लाभार्थी पेंशन पा रहे थे। इनके खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि मृतक एवं अपात्र लाभार्थियों की पेंशन बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित लाभार्थी के खाते में भेजी गई धनराशि को नियमानुसार विभागीय खाते में जमा करने के लिए संबंधित बैंकों पत्र भेजा जाएगा


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image