विशेष अदालत से आदेश जारी होने के बाद पूर्व मंत्री को काफी मिली राहत


पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को जेल अभिरक्षा में लेने के लिए लगातार दबाव बन रहा था। इसके लिए जेल प्रशासन व केजीएमयू के बीच पत्राचार हो रहे थे। इस मामले में मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एमपी व एमएलए कोर्ट ने राहत दे दी। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने को कहा है। विशेष अदालत से आदेश जारी होने के बाद पूर्व मंत्री को काफी राहत मिली है। अब उनका इलाज केजीएमयू में ही चलेगा। इलाज होने तक उनको जेल शिफ्ट नहीं किया जाएगा।


पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को पिछले महीने में जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद ही गिरफ्तार किया गया। इसके बाद से ही उनका लगातार केजीएमयू में इलाज चल रहा है। पिछले सप्ताह से उनको जेल में शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई थी। लगातार जेल प्रशासन ने केजीएमयू प्रशासन को पत्र भेजा। जिसके जबाव में केजीएमयू प्रशासन ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी। जिसमें कहा कि उनका इलाज अस्पताल में ही किया जाना जरूरी है। ऐसी स्थिति में जेल में शिफ्ट करने से दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
इस मामले में पूर्व मंत्री के वकील ने विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की। जिसका निस्तारण मंगलवार को किया गया। इसमें साफ कहा गया कि हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बीमारी के दौरान केजीएमयू में इलाज कराने को कहा गया था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में शिफ्ट करना उचित नहीं है। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने सुनवाई के बाद प्रार्थनापत्र का निस्तारण करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपाल किया जाना जरूरी हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image