यूपी बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित


बहराइच।  गोनार्द लान बहराइच में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, तेजवापुर व महसी के यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टापटेन मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को मेधावियों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई छोटा-बड़ा नही होता है प्रतिभा सभी के अन्दर होती है। लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम व लगन से शिक्षा ग्रहण कर मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि आज जो भी उच्च पदों पर आसीन है उन्होनें भी कठिन परिश्रम किया है तब यह स्थान पाया है। हमें भी ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा में सार्थक प्रयास करना चाहिए।
सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। यह तैयारी का समय है। आपका कोई सपना होगा और आपके माता-पिता का भी आपके उज्जवल भविष्य के प्रति कोई सपना होगा। इसके अलावा आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी आपके हाथ में है। श्री सिंह ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अपनी क्षमता का स्वयं आकलन करें कुछ भी असंभव नही है। आपके अन्दर भी प्रतिभा की कमी नही है, दृढ़ ईच्छा शक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी संगत और सकारात्मक सोच के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़े निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों का आहवान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर अपनी ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का मूल मंत्र कठिन परिश्रम है। असफलताओं से निराश नही होना चाहिए बल्कि इससे सबक लेकर नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयास करना चाहिए। आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्रा ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े। कभी अपने को छोटा न समझे आपके अन्दर भी अद्भुत प्रतिभा है। आप भी अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। देश, समाज के लिए भी अपने व्यक्तित्व को तैयार करे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, पूर्व विधायक अरूणवीर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए मेधावियों का आहवान किया कि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत व लगन से इंजीनियर, डाक्टर, उच्च पदों पर पहुंचकर देश व समाज की सेवा करें। इस अवसर पर पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित गणमान्य एवं सभ्रान्तजन, मेधावी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक एवं अन्य सम्बंधित लोग मौजूद रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image