एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के स्किल टेस्ट में भी फर्जीवाडा


एसएससी की लिखित परीक्षाओं के बाद अब स्किल टेस्ट में भी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। धूमनगंज स्थित परीक्षा केंद्र से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती में दूसरे की जगह स्किल टेस्ट देते सॉल्वर गिरोह के सात सदस्यों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से फर्जी प्रवेशपत्र व अन्य सामान बरामद हुए हैं। 


एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के स्किल टेस्ट के लिए धूमनगंज के प्रीतमनगर स्थित ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट को भी केंद्र बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक, पहली पाली की परीक्षा के दौरान ही निदेशक ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से सूचना दी गई कि स्किल टेस्ट में कुछ युवक दूसरे की जगह शामिल हुए हैं। मौक्े पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि दो ऐसे परीक्षार्थी हैं जो किसी अन्य के प्रवेशपत्र पर अपनी फोटो चस्पा कर स्किल टेस्ट में शामिल हुए हैं।
जिस पर उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया। साथ ही केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थी विजय कुमार को भी पकड़ लिया गया। थाने ले जाकर पूछताछ क ी गई तो पता चला कि वह परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के सदस्य हैं, जिसका सरगना बिहार के नालंदा निवासी विवेक कुमार साहू है। उनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान पांच अन्य युवकों को भी दूसरे के स्थान पर स्किल टेस्ट देते पकड़ा।
पकड़े गए सभी आरोपी बिहार में अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि वह न सिर्फ एसएससी नहीं बल्कि अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी सॉल्वर बैठाते हैं। इसके एवज में वह अभ्यर्थियों से मोटी रकम ऐंठते हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वह बिहार में रहकर खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image