लखनऊ के इस इलाके की हवा दमघोंटू, 344 शहर का एक्यूआई पहुंचा


बारिश से सुधरी लखनऊ की हवा की सेहत मौसम सर्द होने और धुंध बढ़ने के साथ फिर बिगड़ गई है। मंगलवार को तालकटोरा की हवा दमघोंटू श्रेणी में पहुंच गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 दर्ज किया गया। शहर का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया, जो हवा की बहुत खराब स्थिति को दर्शाता है।


विशेषज्ञोें के अनुसार अभी स्थिति और बिगड़ सकती है। इसका कारण है कि हवा कम चलने और रात में पारा गिरने से भी प्रदूषण को बढ़ने में मदद मिलती है। हालांकि, तालकटोरा ऐसा क्षेत्र है, जहां हवा की स्थिति लगातार बिगड़ी रहती है।
पूरे शहर में वायु प्रदूषण जब कम होता है, तब भी यहां का एक्यूआई सबसे अधिक रहता है। दीपावली से पहले शहर में हवा की स्थिति बिगड़ी थी तो तालकटोरा व लालबाग इलाके का बुरा हाल रहा। दिवाली के एक दिन बाद बारिश से शहर की हवा सुधरी थी। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद से बिगड़नी शुरू हुई हवा अब सेहत के लिए नुकसानदायक होने जा रही है। मंगलवार को लालबाग का एक्यूआई 369 और गोमतीनगर का 285 रहा।
सुबह अभी छाई रहेगी धुंध 


पहाड़ों पर बर्फवारी से ठंडी हवाओं संग मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड का असर राजधानी में बना हुआ है। न्यूनतम तापमान दस डिग्री के नीचे चल रहा है और मंगलवार को यह नौ डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार की सुबह भी धुंध छाई रहेगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image