वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक इंस्पेक्टर निलंबि


उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की सुरक्षा में तैनात एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।


एसपी देहात श्रीश चंद बताया कि इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के कार्यालय में तैनात निरीक्षक गोपनीय सहायक गुडाकेश त्रिपाठी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना लॉकडाउन को लेकर भ्रामक पोस्ट की थी। 
इसके अलावा एक बालिका का भी इनके द्वारा वीडियो डाला गया था। इसकी सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों को लगी। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने इनकी पोस्ट की जांच कराई। एसएसपी ने उक्त कृत्य करने पर निरीक्षक/स्टेनो गुडाकेश त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।