करीब दो हजार करोड़ रुपये की लागत वाले फाफामऊ सिक्स लेन सेतु परियोजना का बृहस्पतिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने शुभारंभ किया। 16 सड़क परियोजनाओं के वर्चुअल लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानक के अनुरूप सिक्स लेन पुल निर्माण पर जोर दिया।
वर्ष 2025 के कुंभ मेला से पहले इस पुल का निर्माण पूरा किया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आग्रह पर उन्होंने राम वन गमन मार्ग का भी निर्माण जल्द शुरू कराने का भरोसा दिलाया। साथ ही जिले की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी इनर रिंग रोड परियोजना को भी आगे बढ़ाने के संकेत दिए।
दोपहर बाद फाफामऊ के मलाक हरहर में सिक्स लेन पुल के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में जुड़े केंद्रीय मंत्री गडकरी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया। इसी के साथ फाफामऊ सिक्स लेन परियोजना का शुभारंभ हो गया। फाफामऊ सिक्स लेन पुल सोरांव तहसील के मोरहूं कछार गांव से शुरू होगा।
इसके बाद मोरहूं उपरहार, मलाक हरहर उपरहार, बेला कछार, फाफामऊ तथा सदर तहसील के मेहदौरी कछार, असदुल्लापुर, नकौली कछार, बेली कछार, बेली उपरहार गांव से होकर स्टेनली रोड में कमिश्नरी को जाने वाले लाला लाजपत मार्ग चौराहे में जुड़ जाएगा। इन गांवों के लगभग चार हजार किसानों की जमीन पुल निर्माण के लिए अधिग्रहीत की जाएगी। जमीन की दरों का निर्धारण हो चुका है। यह भुगतान सर्किल रेट से चार गुना के करीब होगा।
समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से राम वन गमन मार्ग को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया। गडकरी ने कहा कि सिक्स लेन पुल जैस अहम परियोजना की शुरुआत का श्रेय डिप्टी सीएम को जाता है। उन्होंने डिप्टी सीएम के आग्रह पर राम वन गमन मार्ग भी जल्द शुरू कराने का वादा किया। कहा कि इनररिंग रोड की भी सौगात प्रयाग राज को मिलेगी। इसकी प्रक्रिया चल रही है। अध्यक्षता कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी को सड़कों, पुलों की सौगात को देने के लिए गडकरी का आभार जताया।
मलाकर हरहर में डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत
सिक्स लेन सेतु परियोजना के शुभारंभ के मौके पर आयोजन स्थल मलाक हरहर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, विक्रमाजीत मौर्य, पूर्व विधायक दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, अवधेश चंद्र गुप्ता, गणेश केसरवानी, अश्विनी दुबे, पार्षद मनोज कुशवाहा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, मयंक यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आधारशिला के तीन वर्ष बाद शुरू हुआ काम
प्रयागराज। फाफामऊ सिक्स लेन सेतु परियोजना के एलान के तीन वर्ष बाद इस पर काम शुरू हुआ है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने तीन वर्ष पहले कुंभ से पहले परेड मैदान में इस पुल का शिलान्यास किया था।