एक जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास
आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लाइट हॉउस प्रोजेक्ट के तहत 1040 फ्लैट बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कार्य स्थल पर मौजूद रहेंगे। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को प्रोजेक्ट लॉन्च स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर आवास विकास परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि बताया कि शहर में छह स्थानों पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवास बनाए जाने हैं। यूपी को राष्ट्रीय स्तर पर लाइट हॉउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) के निर्माण के लिए मॉडल के रूप में चुना गया है। लाइट हॉउस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इसके कारण संपूर्ण निर्माण कार्य मात्र 15 माह में पूरा हो सकेगा। एलएचपी तकनीक निर्माण क्षेत्र को बदल कर रख देगी, क्योंकि यह निर्माण की एक नई गति का विकास करेगी। प्री फैब्रिकेटेड वस्तुओं के प्रयोग से निर्माण ज्यादा टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल होगा। नगर विकास मंत्री ने बताया कि लाइट हॉउस प्रोजेक्ट में 14 मंजिला टॉवर बनेगा। इसमें 1040 फ्लैट उपलब्ध होंगे।
प्रोजेक्ट की खासियत
- नई तकनीक के प्रयोग से महज 15 माह में पूरा होगा निर्माण
- प्री फैब्रिकेटेड वस्तुओं के प्रयोग से ज्यादा टिकाऊ होगा निर्माण
- पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल होगा प्रोजेक्ट