बैंकों की सुरक्षा में यूपीएसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) और यूपी 112 को लगाया जाएगा


 बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के लिए तकनीकी का अधिक उपयोग किया जायेगा। बैंकों की सुरक्षा में यूपीएसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) और यूपी 112 को लगाया जाएगा। बैंकों में विशेषकर करेंसी-चेस्ट व एटीएम की सुरक्षा के लिए उनकी शाखाओं और एटीएम की लोकेशन का विवरण मांगा गया है, ताकि उसको यूपी 112 के डाटा बैंक से जोड़ा जा सके। इसके अलावा बैंकों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा नवगठित एसएसएफ को लगाया जाएगा।


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा के संदर्भ में गठित राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी बैंकों का फायर ऑडिट भी कराया जाय और उसकी निरंतर समीक्षा हो। बैंकों के करेंसी चेस्ट का सुरक्षा ऑडिट स्थानीय थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक के संयुक्त प्रयास से किया जायेगा।